view all

हिमाचल में ग्लेशियर के नीचे दबकर सेना के 6 जवानों के शहीद होने की आशंका

सेना के सूत्रों ने बताया कि 16 जवान एक टूटी पड़ी पाइपलाइन की मरम्मत के लिए नामागया से शिपकी ला सीमा चौकी की ओर गए थे, उसी बीच हिमस्खलन हुआ और उनमें से 6 उसमें दब गए थे.

Bhasha

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में चीन- भारत सीमा पर बुधवार को हिमस्खलन में सेना के छह जवानों के शहीद हो जाने की आशंका है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

किन्नौर के उपायुक्त गोपालचंद ने बताया कि एक जवान का शव बरामद हुआ है जबकि पांच अन्य का अब तक पता नहीं चला है. किन्नौर की एसपी साक्षी वर्मा ने बताया कि जिस जवान का शव मिला है, उसकी पहचान हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के घुमारपुर गांव के रमेश कुमार (41) के रूप में हुई है. वह सेना की जम्मू कश्मीर राइफल्स में थे.


कुमार का पार्थिव शरीर पोस्टमॉर्टम के लिए पुहू सिविल अस्पताल में भेजा गया है. गोपालचंद ने कहा कि चीन-भारत सीमा पर शिपकाला के समीप करीब 11 बजे ग्लेशियर टूटा, जिसके नीचे जवान आ गए.

उन्होंने बताया कि भारत तिब्बत सीमा पुलिस के कई जवान भी हिमस्खलन में फंस गये थे. उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

सेना के सूत्रों ने बताया कि 16 जवान एक टूटी पड़ी पाइपलाइन की मरम्मत के लिए नामागया से शिपकी ला सीमा चौकी की ओर गए थे, उसी बीच हिमस्खलन हुआ और उनमें से 6 उसमें दब गए थे. उनमें से एक बाहर निकाल लिए जाने के बाद भी बच नहीं पाए.

सेना के प्रवक्ता ने बताया कि जब तक आखिरी व्यक्ति को बाहर निकाल नहीं लिया जाता, तब तक तलाश एवं बचाव अभियान जारी रहेगा. सेना के जवानों समेत करीब 150 व्यक्ति फंसे हुए जवानों को ढूंढने में जुटे हैं.

इस घटना की पुष्टि करते हुए रक्षा जनसंपर्क अधिकारी अमित गौड़ ने कहा कि सेना बृहस्पतिवार को आधिकारिक बयान जारी करेगी.