view all

हिमाचल: उना में खाई में गिरी बस, 3 लोगों की मौत, 44 घायल

घायल यात्रियों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां मामूली रूप से घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई

FP Staff

हिमाचल प्रदेश के उना में एक बेकाबू बस गहरी खाई में गिर गई. हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की यह बस चिंतपूर्णी के पास खाई में गिर गई. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और 44 लोग घायल हो गए.

घायल यात्रियों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां मामूली रूप से घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.


ऊना के पुलिस अधीक्षक (एसपी) दिवाकर शर्मा ने बताया कि यह बस चिंतपूर्णी से पंजाब के होशियारपुर जा रही थी. उन्होंने कहा कि इस घटना में मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है. बस के 8 यात्री गंभीर रूप से घायल हैं.

उन्होंने बताया कि यह बस दुर्घटना रविवार दोपहर 3 बजे हुई और शाम साढ़े 6 बजे तक रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया गया. उन्होंने बताया कि मृतक और अधिकतर घायल हुए लोग चिंतपूर्णी मंदिर में दर्शन के बाद लौट रहे थे.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बस दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति शोक जताया है. उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.

राज्य सरकार ने इस हादसे के लिए मजिस्ट्रेटी जांच का आदेश दिया है.