view all

हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार, डीडीए की खिंचाई की

अदालत ने याचिकाकर्ता की दलील पर संज्ञान लेते हुए कहा कि इसलिए आप (प्राधिकार) पार्कों को पार्किंग स्थल में तब्दील कर रहे हैं

Bhasha

दिल्ली हाईकोर्ट ने आवासीय इलाकों में खेल के मैदानों को ‘दिखावटी पार्क’ और ‘मल्टी लेवल पार्किंग’ में तब्दील करने को लेकर शुक्रवार को आप सरकार, विभिन्न नगर निकायों और डीडीए की खिंचाई की. कोर्ट ने उनसे पूछा कि बच्चे कहां खेलने जाएंगे?

कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति गीता मित्तल और न्यायमूर्ति सी हरि शंकर की सदस्यता वाली एक पीठ ने डिफेंस कॉलोनी के एक निवासी की जनहित याचिका पर यह कहा. याचिका में आरोप लगाया गया है कि इलाके में कई पार्कों को ‘दिखावटी पार्क’ या पार्किंग स्थलों में तब्दील किया जा रहा.


अदालत ने याचिकाकर्ता की दलील पर संज्ञान लेते हुए कहा कि इसलिए आप (प्राधिकार) पार्कों को पार्किंग स्थल में तब्दील कर रहे हैं. पार्क पार्किंग स्थल बन रहे हैं. फिर बच्चे कहां खेलेंगे? बहरहाल, अदालत ने मामले की सुनवाई पांच सितंबर के लिए सूचीबद्ध कर दी.