view all

पाकिस्तान की फायरिंग में BSF जवान शहीद, भारत ने दिया करारा जवाब

पाकिस्तान की इस नापाक हरकत से आरएसपुरा में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया. वहीं, एक नागरिक भी गंभीर रूप से घायल हुआ है

FP Staff

जम्मू-कश्मीर के रामगढ़ और आरएसपुरा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से लगातार फायरिंग हो रही है. पाकिस्तान की ओर से मोर्टार और गोले भी दागे जा रहे हैं. पाकिस्तान की इस नापाक हरकत से आरएसपुरा में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया. वहीं, एक नागरिक भी गंभीर रूप से घायल हुआ है.

रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान की तरफ से बीएसएफ की एक दर्जन पोस्ट को निशाना बनाया गया है. रिहाइशी इलाकों में भी मोर्टार दागे जा रहे हैं. फायरिंग दोनों तरफ से अभी भी जारी है.

इससे पहले बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात जम्‍मू-कश्‍मीर के पुंछ जिले में पाकिस्‍तान ने सीजफायर का उल्‍लंघन किया. इस गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया.

बीएसएफ के डीजी केके शर्मा ने कहा, पाक की नापाक हरकतों का हमने मुंहतोड़ जवाब दिया और उस तरफ भारी क्षति पहुंचाई गई है. उधर से कोई भी हमला होगा तो बीएसएफ कड़ा ऐक्शन लेगा. हेड कांस्टेबल ए. सुरेश की शहादत कभी व्यर्थ नहीं जाएगी.

डीजी ने आगे, पाकिस्तानी ट्रूप ने जिस जगह हमें फायरिंग में फंसाए रखा था, वहां एक छोटी नदी है जिससे शायद घुसपैठिये हमारी सीमा में दाखिल होना चाह रहे थे. लेकिन हमारे जवानों ने ऐसी कोई घटना नहीं होने दी.