view all

मुंबई में भारी बारिश की चेतावनी: बुधवार को बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज

इस एक दिन की छुट्टी की भरपाई दिवाली की छुट्टियां घटाकर की जाएंगी

FP Staff

मुंबई में मंगलवार को लगातार बारिश होती रही. मौसम विभाग ने बुधवार को भी भारी बारिश की चेतावनी दी है. इसकी वजह से बुधवार को स्कूलों में छुट्टी करने का आदेश दिया गया है.

भारी बारिश होने के पूर्वानुमान के कारण महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री विनोद तवड़े ने स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने का आदेश दिया है. हालांकि तवड़े ने यह भी कहा है कि इस एक दिन छुट्टी के बदले दिवाली के दौरान मिलने वाली छुट्टियों में से एक दिन कम किया जाएगा.

बीएमसी की ओर से कहा गया है कि वह भारी बारिश से उत्पन्न होने वाली हर समस्या से लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है. उनका कहना है कि हमने कई इलाकों में लोगों को पहले से सचेत कर दिया है. भारतीय मौसम विभाग ने रविवार को ही मुंबई के आसपास और गोवा में अगले तीन से चार दिनों तक भारी बारिश की आशंका जताई थी.