view all

उत्तराखंड: देवनगरी में बारिश का कहर, 300 रास्ते बंद, बद्रीनाथ यात्रा रुकी

उत्तराखंड में बारिश लोगों के लिए आफत बनी हुई है

FP Staff

देश भर में मॉनसून ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दी है. वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड में बारिश लोगों के लिए आफत बनी हुई है. तेज बारिश के कारण जनजीवन और सड़कमार्ग बूरी तरह से प्रभावित हुआ है.

मिली जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते करीब 300 रास्ते बंद हो चुके है. वहीं पहाड़ से मलबा खिसकने के कारण बद्रीनाथ यात्रा रोक दी गई है. इसके अलावा देहरादून में भी जबरदस्त बारिश हो रही है. देहरादून के विकासनगर में नदी में बह जाने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं हिंदुस्तान टाइम्स पर छपी खबर के मुताबिक, बारिश के कारण कम से कम छह लोगों की मौत हो चुकी है.


उत्तराखंड के कई जिलों में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे कई नदियां उफान पर हैं. इससे पहले लगातार जारी बारिश के कारण रूद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने केदारनाथ यात्रा को फिलहाल रोक दिया था. बारिश से बिगड़ी स्थिति में किसी संभावित अप्रिय घटना को टालने के लिए देहरादून के जिलाधिकारी ने स्कूलों तथा अन्य शिक्षण संस्थाओं में अवकाश घोषित कर दिया है.