view all

हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में अब भी बारिश जारी: मौसम विभाग

स्थानीय मौसम विभाग का कहना है कि कई इलाकों में अब भी बारिश हो रही है

Bhasha

मंगलवार को मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश के अधिकतर इलाकों में भारी बारिश अभी भी हो रही है. साथ ही मौसम विभाग ने बताया कि अधिकांश इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है. वहीं कांगड़ा जिले के दूरदाराज के इलाकों में भारी बारिश दर्ज की गई है.

मौसम विभाग के स्थानीय केंद्र ने मंगलवार सुबह बारिश से संबंधित कुछ आंकड़े भी जारी किए. आंकडों के अनुसार धर्मशाला में सबसे ज्यादा 116.2 मिमी बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा कांगड़ा में 79.9 मिमी, पालमपुर में 55 मिमी, नाहन में 53.2 मिमी, गोहर में 50 मिमी, जोगिन्दर नगर में 49 मिमी और सराहान में 42 मिमी बारिश दर्ज की गई. मंडी में भी 41.2 मिमी बारिश दर्ज की गई.


मौसम विभाग के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक सरकाघाट में 38 मिमी, कोठी में 36 मिमी, शिमला में 27.1 मिमी, उना में 20.8 मिमी, काल्पा में 20.4 मिमी और सोलन में 20 मिमी बारिश रिकार्ड की गई है. स्थानीय मौसम विभाग का कहना है कि कई इलाकों में अब भी बारिश हो रही है.