view all

गर्मी का बढ़ता प्रकोप, ओडिशा में 1 मौत, बाड़मेर में पारा 45.5 डिग्री

दिल्ली में अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया

Bhasha

ओडिशा में गर्मी का प्रकोप बढ़ गया है. ओडिशा में भीषण गर्मी से एक और व्यक्ति की मौत हो गई. अब तक इस मौसम में दो लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं विशेष राहत आयुक्त ने एक बयान में बताया कि अंगुल जिले में मौत हुई.

राज्य के कई जगहों पर तापमान 40 डिग्री से अधिक रहा. जबकि राजस्थान में भी झुलसाने वाली गर्मी का प्रकोप है.


दिल्ली में भी दिन का तापमान गर्म रहा, जहां अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक गर्मी की स्थिति आगामी सप्ताह में भी जारी रहेगी.

राजस्थान के कई भागों में लू का प्रकोप जारी है. बाड़मेर सबसे गर्म स्थान रहा, जहां अधिकतम तापमान 45.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.