view all

स्वर्ण मंदिर पहुंचे मोदी, मत्था टेक की लंगर सेवा

गुरुद्वारे में आए लोग अपने बीच पीएम को पाकर हैरान रह गए.

FP Staff

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को ‘हार्ट ऑफ एशिया’ सम्मेलन में भाग लेने के लिए अमृतसर पहुंचे. उनके साथ अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी भी थे. अमृतसर पहुंचने के बाद पीएम मोदी स्वर्ण मंदिर गए. यहां उन्होंने मत्था टेका ओर लंगर सेवा भी की. गुरुद्वारा कमेटी ने उन्हें उपहार के तौर पर सरोपा भेंट किया.

पीएम मोदी और अशरफ गनी.


पीएम मोदी ने इस दौरान सरोवर की परिक्रमा की और सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के विजिटर बुक में टिप्पणी भी लिखी. उन्होने गुजराती में लिखा, ‘गुरूभूमि को शत-शत प्रणाम.’

गुरुद्वारे में आए लोग अपने बीच पीएम को पाकर हैरान रह गए. लोगों ने उनके साथ सेल्फी ली. 1984 के बाद से गुरुद्वारे के अंदर पुलिस और हथियारों का प्रवेश मना है, ऐसे में पीएम को गुरुद्वारा कमेटी के सदस्य ही सुरक्षा घेरे में ले गए और बाहर निकले.

गनी, मोदी के साथ प्रकाश बादल और सुखबीर बादल.

मोदी बतौर पीएम पहली बार स्वर्ण मंदिर गए हैं. उनका स्वागत पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल और केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने किया. उनके इस विजिट को पंजाब के अगले चुनावों के लिए की जा रही तैयारियों से जोड़कर भी देखा जा रहा है.

पीएम मोदी और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी रविवार को ‘हार्ट ऑफ एशिया’ सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे.