view all

चार बार से अधिक लेन-देनपर बैंक सरचार्ज गलत: वाड्रा

ये बैंक नोटबंदी के बाद सरकार द्वारा कैशलेस इकॉनोमी को बढ़ावा देने की नीति का बेजा इस्तेमाल कर रहे हैं

FP Staff

रॉबर्ट वाड्रा ने प्राइवेट बैंकों द्वारा 4 बार से अधिक कैश जमा और निकासी पर अतिरिक्त चार्ज लगाने के फैसले की निंदा की है.

शुक्रवार को प्रियंका गांधी के पति और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा ने ट्वीट करके बैंकों के इस कदम को गलत कहा है.


उन्होंने ट्वीट करके कहा कि ये बैंक नोटबंदी के बाद सरकार द्वारा कैशलेस इकॉनोमी को बढ़ावा देने की नीति का बेजा इस्तेमाल कर रहे हैं.

उन्होंने यह भी कहा कि बैंकों के इस फैसले से सबसे अधिक नुकसान आम आदमी और कम वेतन पाने वाले लोगों को होगा.

वाड्रा ने यह भी कहा कि वित्त मंत्री और आरबीआई को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए और आम आदमी को राहत देने के लिए इस फैसले को वापस लेना चाहिए.

1 मार्च को एचडीएफसी, आईसीआईसीआई और एक्सिस बैंक ने बैंक ब्रांचों से चार बार से अधिक लेन-देन करने पर 150 रुपए का अतिरिक्त चार्ज लगाने की घोषणा की थी.