view all

HBSE 12th Result 2018: बोर्ड ने जारी किए 12वीं के रिजल्ट, bseh.org.in पर करें चेक

हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन यानी भिवानी बोर्ड BSEH Bhiwani Board Class 12 Result घोषित. हरियाणा बोर्ड का रिजल्ट hbse.nic.in या bseh.org.in पर करें चेक

FP Staff

हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन HBSE 12th Result 2018 की घोषणा हो गई है.  हरियाणा बोर्ड ने HBSE Class 12 Result 2018 की घोषणा अपने ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर कर दी.  छात्र Haryana Board Of School Education HBSE की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर लॉगइन कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इसके  अलावा examresults.net या indiaresults.com पर जाकर भी वे अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

इसके अलावा स्टूडेंट्स मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. Haryana Board Class 12 Result 2018 को मोबाइल पर चेक करने के लिए HB12<स्पेस>अपना रोल नंबर लिखकर 56263 पर भेज दें. बता दें इस साल मार्च में हुए HBSE 12th Exam 2018 में करीब 2,24,000 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. रेगुलर स्टूडेंट्स के अलावा करीब 77,000 स्टूडेंट्स ने ओपन स्कूल के माध्यम से हरियाणा बोर्ड से बारहवीं की परीक्षा दी थी.


ऐसे देखें रिजल्ट

- सबसे पहले Haryana Board of School Education की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in या hbse.nic.in पर जाएं.

- Haryana Board Result 2018 या HBSE 12th Result 2018 के टैब पर क्लिक करें.

- HBSE Results 2018 या Haryana board 12th Class Result 2018 के लिंक पर क्लिक करें.

- अपना रोल नंबर और मांगे गए डिटेल्स भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.

- अपना HBSE 12th Result 2018 या Haryana board 12th Class Result या HBSE Board 12th Result 2018 डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट सुरक्षित रख लें.