view all

बल्लभगढ़ घटना पर खट्टर ने खत्म की चुप्पी, परिवार को मुआवजे का मरहम

घटना के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, बाकी तीन आरोपियों की तलाश जारी है

FP Staff

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने ट्रेन में मुस्लिम युवक की बेरहमी से कर दी गई हत्या की कड़ी निंदा की है. सोमवार को उऩ्होंने मृतक के प्रति संवेदना जताते हुए परिवारवालों को 10 लाख रुपए मुआवजे की घोषणा की.

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले में एक आरोपी को पकड़ लिया गया है जबकि, फरार तीन आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है.


इस बर्बरतापूर्ण घटना की आलोचना नहीं करने पर मुख्यमंत्री की चारों ओर आलोचना हो रही थी. मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा, मैं इस घटना की निंदा करता हूं और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं.

चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री ने एक बैठक के बाद मीडिया से कहा, इस मामले में शामिल तीन अन्य अरोपियों को पकड़ने के लिए प्रयास जारी है. मृतक युवक के परिवार को जिला रेड क्रॉस ने रविवार को पांच लाख रुपए की सहायता राशि दी थी.

वहीं, वक्फ बोर्ड अध्यक्ष ने जलालुदीन के एक बेटे को नौकरी और पांच लाख रुपए देने की घोषणा की है.

बीते गुरूवार को दिल्ली-मथुरा पैसेंजर ट्रेन में सफर कर रहे 17 साल के जुनैद की भीड़ ने हरियाणा के बल्लभगढ़ में पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. दिल्ली से ईद की खरीदारी कर लौट रहे जुनैद का भाई हाशिम और शकीर भी इस घटना में घायल हो गए थे.

इस दौरान ट्रेन में सवार 15-20 लोगों की भीड़ ने कथित तौर पर उन पर आपत्तिजनक टिप्पणी भी की थी.