view all

हार्दिक पटेलः 'लालटेन' से प्रेम, बीजेपी पर निशाना

हार्दिक के ट्वीट पर तेजस्वी ने कहा अन्याय के अंधेरों के ख़िलाफ न्याय का प्रकाश फैलाना है. डटकर लड़ना और लड़कर जीतना है. नौजवान है संघर्ष के सिवाय करना क्या है

FP Staff

हार्दिक पटेल ने लालटेन थाम लिया! चौंकिएगा मत, उन्होंने लालटेन पकड़ फोटो खींच ट्वीट किया. इसमें भी उनके निशाने पर बीजेपी ही है.

एक बार फिर बीजेपी पर अपरोक्ष रूप से निशाना साधा है. इसके लिए उन्होंने आरेजेडी के चुनाव चिन्ह लालटेन का सहारा लिया है.


हार्दिक पटेल ने ट्वीट कर कहा कि वो गांव आए और उनके गांव में बिजली नहीं है. इसके बाद उन्होंने लालटेन जलाया और फिर रौशनी हुई.

उनके इस ट्वीट पर तेजस्वी यादव ने भी चुटकी लिए. खुद को उससे जोड़ते हुए कहा कि हार्दिक भाई, नफरतों के ख़िलाफ मोहब्बत की लालटेन जलाते रहना है. अन्याय के अंधेरों के ख़िलाफ न्याय का प्रकाश फैलाना है. डटकर लड़ना और लड़कर जीतना है. नौजवान है संघर्ष के सिवाय करना क्या है?

तेजस्वी यादव इस वक्त आरजेडी की कमान संभाले हुए हैं. लालू यादव के जेल जाने के बाद वो लगातार बीजेपी सरकार पर हमलावर हैं. वहीं हार्दिक पटेल ने गुजरात चुनाव में बीजेपी के खिलाफ जमकर प्रचार किया था. चुनाव खत्म होने के बाद भी वो बीजेपी को घेरने का कोई मौका चूकना नहीं चाहते हैं.