view all

किसान आंदोलन: 12 जून को मंदसौर का दौरा कर सकते हैं हार्दिक पटेल

हार्दिक पटेल ने मध्य प्रदेश के किसान आंदोलन का समर्थन किया है

Bhasha

आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने गुरुवार को मध्य प्रदेश में प्रदर्शन कर रहे किसानों के खिलाफ कथित पुलिस कार्रवाई की निंदा की और वह इस आंदोलन के केंद्र बने मंदसौर का 12 जून को दौरा कर सकते हैं.

हार्दिक ने सूरत में कहा कि गुजरात का पाटीदार समुदाय मध्यप्रदेश के किसानों और उनके आंदोलन का पूरा समर्थन करता है.


गुजरात में देशद्रोह के दो मामलों का सामना कर रहे हार्दिक ने कहा, ‘एमपी में जो कुछ हुआ वह निंदनीय है. यह देखना हैरानीभरा है कि देश का पेट भरने वाले किसानों को बदले में गोलियां मिल रही हैं. यह वास्तव में शर्मनाक है. अगर जरूरत पड़ी तो मैं 12 जून को मंदसौर जाने की योजना बना रहा हूं.’

उन्होंने कहा, ‘गुजरात का पाटीदार समुदाय हमेशा मध्यप्रदेश के किसानों के समर्थन में है. हम इस लड़ाई में उनके साथ हैं.’

इससे पहले भी हार्दिक पटेल बीजेपी पर आक्रामक रुख अख्तियार किए हुए हैं. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से कई ट्वीट किए. जिसमें उन्होंने किसानों को लेकर केंद्र और राज्य सरकार पर कई हमले किए.