view all

Happy Ganesh Chaturthi 2018: इन संदेशों के साथ भेजें अपनों को बधाई

देश भर में ये त्योहार दस दिनों तक बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. खास कर महाराष्ट्र ऐ में इसकी अलग ही धूम होती है

FP Staff

आज यानी 13 सितंबर से दे शभर में गणेश चतुर्थी का त्योहार शुरू हो गया है. देश भर में ये त्योहार दस दिनों तक बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. खास कर महाराष्ट्र ऐ में इसकी अलग ही धूम होती है. ऐसे में अपनों को गणेश चतुर्थी की बधाई भेजे बिना ये त्योहार कुछ अधूरा सा लगता है. इसलिए हम आपके लिए गणेश चतुर्थी पर कुछ प्यार भरे संदेश लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपने करीबियों को भेज कर इस त्योहार को और भी यादगार बना सकते हैं

आते बड़े धूम से गणपति जी,


जाते बड़े धूम से गणपति जी,

आख़िर सबसे पहले आकर,

हमारे दिलों में बस जाते हैं गणपति जी

सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,

तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी,

रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी,

करो ऐसी कृपा नित करूं मैं पूजा तेरी

Happy Ganesh Chaturthi

धरती पर बारिश की बूंदे बरसे,

आप के ऊपर अपनों का प्यार बरसे,

गणेश जी से बस यही दुआ है,

आप खुशी के लिए नहीं,

खुशी आप के लिए तरसे

Happy Ganesh Chaturthi

भगवान श्री गणेश की कृपा,

बनी रहें आप पर हर दम..

हर कार्य में सफलता मिले,

जीवन में न आए कोई गम…

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!

गणेश जी का रूप निराला है,

चेहरा भी कितना भोला भाला है,

जिसे भी आती है कोई मुसीबत,

उसे इन्ही ने तो संभाला है,

जय श्री गणेशा…

गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं

खा करता जय मोरया, दुख हरता जय मोरया;

कृपा सिन्धु जय मोरया, बूढ़ी विधाता मोरया;

गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ती मोरया!

गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!

गणपति जी का सर पे हाथ हो;

हमेशा उनका साथ हो;

खुशियों का हो बसेरा;

करें शुरुआत बप्पा के गुणगान से

मंगल फिर हर काम हो

गणेश चतुर्थी की शुभकामना