view all

सुरक्षाबलों को दिवाली का तोहफा: 1 रुपए प्रति मिनट में कर सकेंगे परिवारवालों से बात

इससे पहले सुरक्षाबलों को इस सेवा के लिए 5 रुपए प्रति मिनट का चार्ज देना होता था, लेकिन अब BSNL इस सेवा को दे रहा है. जिससे यह दरें अब कम हो गई हैं

FP Staff

सरकार ने सेना और अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को दीपावली पर शानदार तोहफा दिया है. दूर के इलाकों में तैनात जवान अब अपने परिवारवालों से महज एक रुपए प्रति मिनट की दर से सैटेलाइट फोन से बात कर सकेंगे. अभी उन्हें इसके लिए पांच रुपए प्रति मिनट की दर से भुगतान करना होता था. नई दरें दीपावली के दिन से ही प्रभावी हो जाएंगी.

दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा ने इसकी घोषणा करते हुए कहा, 'दीपावली की एक शाम पहले घोषणा कर रहे हैं कि दूरस्थ इलाकों में तैनात सशस्त्र बलों और अर्द्धसैनिक बलों के जवान अब एक रुपए प्रति मिनट की दर से सैटेलाइट फोन से बात कर सकेंगे. इससे वह अपने परिजनों से अधिक बात कर पाने में सक्षम होंगे.'


मंत्री ने सैटेलाइट फोन पर लिए जाने वाले किराए को भी दीपावली से खत्म करने की घोषणा की. उन्होंने कहा, 'अभी सुरक्षा बलों को सैटेलाइट फोन कनेक्शन के लिए प्रति माह 500 रुपए किराया देना होता है. दिवाली से उन्हें कोई किराया देने की जरूरत नहीं है.'

सैटेलाइट फोन सेवा पहले टाटा कम्यूनिकेशंस दिया करती थी. अब यह सेवा सार्वजनिक कंपनी बीएसएनएल दे रही है. शुरुआत में 2009-10 में इसकी कॉल दरें एक रुपए प्रति मिनट थीं जिसे हर पांच साल में संशोधित किया जाना था. उन्होंने कहा, 'हमने तय किया है कि दरें एक रुपए प्रति मिनट ही रहेंगी न कि बढ़ी हुई पांच रुपए प्रति मिनट की दर.' दूरसंचार सचिव अरुणा सुंदरराजन ने कहा कि इससे प्रति वर्ष तीन-चार करोड़ रुपए का नुकसान होगा जिसका वहन सरकार करेगी. अभी देश में 2500 सैटेलाइट फोन कनेक्शन परिचालन में हैं.

सिन्हा ने कहा, 'हमारे पास पांच हजार सैटेलाइट फोन की क्षमता है. हम रक्षा तथा गृह मंत्रालय को सूचित कर रहे हैं कि और भी कनेक्शन दिए जा सकते हैं. कुल क्षमता को आगे जरूरत पड़ने पर छह महीने में बढ़ाया भी जा सकता है.'