view all

पाकिस्तान में 6 साल से कैद हामिद आज भारत लौटेगा, मां ने कहा- ये मानवता की जीत है

पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक हामिद निहाल अंसारी मंगलवार को स्वदेश लौट रहे हैं

FP Staff

पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक हामिद निहाल अंसारी मंगलवार को स्वदेश लौट रहे हैं. 6 साल से कैद अंसारी की बीते शनिवार को सजा की अवधि पूरी हो गई है. सूत्रों के अनुसार कोहाट जेल में बंद 33 वर्षीय अंसारी सोमवार को रिहा होकर जेल से बाहर निकला. बेटे के घर लौटने पर उसकी मां ने कहा है कि वो नेक इरादों के साथ वहां गया था. फिर वो अचानक से लापता हो गया और बाद में से उसे पकड़ा गया और उसपर केस चला. उसे वीजा के बिना नहीं जाना चाहिए था. उसकी रिहाई मानवता की जीत है.'

मुंबई का रहने वाला हामिद अंसारी एक लड़की से ऑनलाइन फ्रेंडशिप होने के बाद वर्ष 2012 में अवैध तरीके से पाकिस्तान पहुंचा था. अंसारी यहां अफगानिस्तान के रास्ते अवैध रूप से दाखिल हुआ था. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर पाकिस्तानी सेना के हवाले कर दिया गया. उस पर फर्जी पाकिस्तानी आईडी कार्ड रखने का भी आरोप लगा और 15 दिसंबर, 2015 को सैन्य अदालत ने 3 साल की जेल की सजा सुनाई थी.

पेशावर हाईकोर्ट ने इस मामले में पाकिस्तान सरकार को आदेश दिया था कि भारतीय कैदी की सजा पूरे होते ही उसे रिहा कर भारत भेज दिया जाए. इसके लिए महीने भर में सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली जाए. बीते 30 नवंबर को एक भारतीय पत्रकार ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान से अंसारी की रिहाई को लेकर सवाल पूछा था. इस पर इमरान ने कहा कि वो पहली बार इस बारे में सुन रहे हैं. उन्होंने कहा था कि हमसे इस मामले में जो कुछ भी हो सकेगा, हम जरूर करेंगे.

वहीं विदेश मंत्रालय का कहना है कि 'यह विशेष रूप से उनके परिवार के सदस्यों के लिए बड़ी राहत का विषय है, कि उनकी कैद के 6 साल खत्म हो रहे हैं. हम चाहते हैं कि पाकिस्तान अन्य भारतीय नागरिकों और मछुआरों के दुखों को खत्म करने के लिए भी कार्रवाई करे, जिनकी नागरिकता साबित हो चिक है. और जो अपनी सजा पूरी कर चुके हैं और फिर भी पाकिस्तान की जेल में हैं.