view all

जीवीएल नरसिम्हा ने TDP को कहा 'टोटल ड्रामा पार्टी', स्पीकर से की शिकायत

संसद भवन में जेपीसी(ज्वाइंट पार्लियामेंट कमेटी) का सदस्य होने के नाते राव ने स्पीकर के सामने शिकायत दर्ज कराई है.

FP Staff

बीजेपी प्रवक्ता और यूपी से राज्यसभा सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव ने टीडीपी सांसदों पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि टीडीपी सांसद सस्ते प्रचार के लिए प्रदर्शन करके संसद में गतिरोध पैदा कर रहे हैं. संसद में जेपीसी(ज्वाइंट पार्लियामेंट कमेटी) का सदस्य होने के नाते राव ने लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन से शिकायत की है. उन्होंने मांग की है कि टीडीपी सांसदों के खिलाफ स्पीकर कार्यवाही करें.

राव ने बताया कि स्पीकर ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. उन्होंने टीडीपी को टोटल ड्रामा पार्टी बताते हुए कहा कि इस राजनैतिक पार्टी का पर्दाफाश हो चुका है.


राव ने स्पीकर को लिखे पत्र में कहा है कि टीडीपी का संसद में हंगामा करना रोज का काम हो गया है और यह सब मीडिया को आकर्षित करने के लिए किया जा रहा है. राव ने साफ कहा कि संसद के नियमों के मुताबिक परिसर का प्रयोग धरना और प्रदर्शन के लिए नहीं किया जा सकता.