view all

रेप केस: जेल में बंद राम रहीम ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह ने रेप मामले में अब पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है

FP Staff

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह ने रेप मामले में अब पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. राम रहीम के वकील ने पंचकूला के विशेष सीबीआई कोर्ट के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील दायर की है.

पंचकूला हाईकोर्ट ने राम रहीम को दो साध्वियों के साथ रेप मामले में दोषी पाया था और उसे 20 साल की सजा सुनाई थी. इस समय राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल में बंद है.


साध्वी यौन शोषण मामले में सिरसा के डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को 25 अगस्त को पंचकूला की सीबीआई अदालत ने दोषी करार दे दिया था. इसके बाद पंचकूला में हिंसा भड़क गई थी, जिसमें लगभग 38 लोगों की जान चली गई थी. साथ ही पंजाब रूट पर रेलवे को भी आगजनी का शिकार होना पड़ गया था. राम रहीम को कड़ी सुरक्षा के बीच रोहतक के जेल में ही सीबीआई जज द्वारा सजा सुनाई गई थी.