view all

GUJCET 2017: रिजल्ट जारी, Gseb.org पर करें चेक

छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं

FP Staff

गुजरात सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड यानी जीएसईबी (GSEB) ने गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट यानी जीयूजेसीईटी (GUJCET) के परिणाम घोषित कर दिए हैं. छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट http://gseb.org/ पर लॉगइन कर रिजल्ट देख सकते हैं.

गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (जीएसएचएसईबी) ने गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (GUJCET) के रिजल्ट्स का एलान कर दिया है. आपको बता दें कि परीक्षा का आयोजन 10 मई को हुआ था. छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.


गुजरात में 2012 तक जीयूजेसीईटी का आयोजन होता था लेकिन 2013 में इसकी जगह जेईई को अनिवार्य कर दिया गया था. हालांकि चार साल के बाद सरकार ने जेईई को खत्म कर फिर से जीयूजेसीईटी को अनिवार्य कर दिया था.

ऐसे देखें रिजल्ट

- बोर्ड की आधि‍कारिक वेबसाइट gseb.org पर जाएं.

- GUJCET पेज पर दिखाए गए रिजल्ट लिंक पर क्ल‍िक करें.

- अपना रोल नंबर और दूसरी जानकारी भरें.

- सबमिट दबाते ही रिजल्ट आपके सामने होगा.