view all

Gujarat board GSEB HSC class 12th result 2017: नतीजे जारी, gseb.org पर करें चेक

GSHSEB ने 12वीं कक्षा के ऑर्टस् और कॉमर्स स्ट्रीम के परीक्षा परिणामों के नतीजे जारी कर दिए हैं.

FP Staff

गुजरात सेकेंड्री एंड हायर सेकेंड्री एजुकेशन बोर्ड (GSHSEB) ने 12वीं कक्षा के ऑर्टस् और कॉमर्स स्ट्रीम के परीक्षा परिणामों के नतीजे जारी कर दिए हैं. परीक्षा में शामिल हुए विद्यार्थी अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाकर देख सकते हैं.

इस बार की परीक्षा में 5 लाख छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था. जो कई दिनों से अपने परीक्षा परिणामों के आने का बेसब्री से इंतजार करे थे.


ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

- गुजरात माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट gseb.org पर लॉग

- इन करें पेज खुलने के बाद अपना 7 अंको वाला सीट नम्बर डालें और गो लिंक पर क्लिक करें

- रिजल्ट आपके सामने होगा

- रिजल्ट की कॉपी डाउनलोड कर उसे सेव भी कर सकते हैं.

गुजरात बोर्ड के बारे में

देश के पश्चिमी राज्य गुजरात में शिक्षा संबंधी महत्‍वपूर्ण निर्णयों को सरकार देखती है, और इसमें सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.

बोर्ड राज्य की अहम शिक्षा संबंधी नीतियों और राज्य के शैक्षेणिक गतिविधियों के निर्देश संबंधी कार्य करता है और राज्य भर में एकेडमिक नीतियों, परीक्षाओं, और रिसर्च डेवलपमेंट कार्यों में भी दिशा-निर्देश जारी करने का कार्य करता है.