view all

गुजरात बाढ़: बनासकांठा, पाटन के लिए 1,500 करोड़ का राहत पैकेज

बाढ़ प्रभावित बनासकांठा और पाटन जिलों के लिए गुजरात सरकार ने 1,500 करोड़ रुपए के विशेष राहत पैकेज की घोषणा की.

Bhasha

बाढ़ प्रभावित बनासकांठा और पाटन जिलों के लिए गुजरात सरकार ने 1,500 करोड़ रुपए के विशेष राहत पैकेज की घोषणा की. सरकारी विज्ञप्ति के मुताबिक यह घोषणा मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने की. रूपानी बाढ़ से हुए नुकसान का सही आकलन करने के लिए पांच दिनों तक क्षेत्र में रहे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 जुलाई को यहां दौरे पर आए थे जब उन्होंने पूरे राज्य के लिए 500 करोड़ रूपये के बाढ़ राहत पैकेज की घोषणा की थी.


अब राज्य सरकार ने उत्तरी जिलों के लिए 1,500 करोड़ रूपये के पैकेज की घोषणा की है. इन क्षेत्रों को राज्य के राजस्व विभाग द्वारा मंगलवार को गजट अधिसूचना के जरिए आधिकारिक रूप से 'आपदा प्रभावित क्षेत्र' घोषित किया गया था.