view all

जनरल कैटेगरी को 10% आरक्षण देने वाला पहला राज्य बना गुजरात, आज से लागू

गुजरात में आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के लोगों को सोमवार यानी आज से 10 फीसद आरक्षण मिलेगा

Bhasha

गुजरात में आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के लोगों को सोमवार यानी आज से 10 फीसद आरक्षण मिलेगा. गुजरात सरकार ने कहा है कि वह सरकारी नौकरियों और उच्च शिक्षा में जनरल कैटेगरी के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए 10 फीसदी आरक्षण को लागू करेगी. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को 10 फीसदी आरक्षण दिलाने वाले संवैधानिक संशोधन को मंजूरी दे दी थी.

प्रदेश सरकार ने एक प्रेस रिलीज में कहा, '14 जनवरी से आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश और सरकारी नौकरियों में 10 फीसदी आरक्षण मिलेगा.' इसमें कहा गया कि आरक्षण की नई व्यवस्था उन दाखिलों और नौकरियों के लिए भी प्रभावी होगी जिनके लिए विज्ञापन 14 जनवरी से पहले जारी हुआ हो लेकिन वास्तविक प्रक्रिया शुरू न हुई हो.


ऐसे मामलों में दाखिला प्रक्रिया और नौकरियों के लिए नए सिरे से घोषणाएं की जाएंगी. प्रेस रिलीज में कहा गया कि भर्ती या दाखिला प्रक्रिया - परीक्षा या इंटरव्यू - 14 जनवरी से पहले शुरू हो चुके हैं तो 10 फीसदी आरक्षण लागू नहीं होगा. वहीं गुजरात कांग्रेस प्रमुख अमित चावड़ा ने इस घोषणा की निंदा करते हुए कहा कि इससे भ्रम फैलेगा.