view all

अहमदाबाद का नाम बदलकर कर्णावती करने पर बोले विजय रुपाणी- जल्द उठाएंगे ठोस कदम

विजय रुपाणी ने कहा कि इस मामले पर कानूनी और बाकी सभी दूसरे तरीकों से विचार करके जल्द ही ठोस कदम उठाया जाएगा.

FP Staff

गुजरात के अहमदाबाद का नाम बदलकर कर्णावती करने के ममाले पर गुजारत के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी का बयान सामने आया है. गुरुवार को उन्होंने कहा कि हम अहमदाबाद का नाम बदलकर कर्णावती रखने पर विचार कर रहे हैं. इसके लिए बातचीत भी लंबे समय से चल रही है. इस मामले पर कानूनी और बाकी सभी दूसरे तरीकों से विचार करके जल्द ही ठोस कदम उठाया जाएगा.

इससे पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के फैजाबाद जिले का नाम अयोध्या करने की घोषणा करने के कुछ घंटे बाद ही गुजरात सरकार ने कहा था कि वह अहमदाबाद का नाम कर्णावती करने का विचार कर रही है. सरकार ने कहा है कि वो ऐसा करेगी बर्शते कोई कानूनी अड़चन न आए.

गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने गांधीनगर में मीडिया से बात करते हुए कहा था कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार अहमदाबाद का नाम बदलने के लिए तैयार है, अगर सरकार कानूनी बाधाओं को पार कर लेती है और आवश्यक समर्थन हासिल कर लेती है.

पटेल ने कहा, ‘लोगों में अब भी ऐसी भावना है कि अहमदाबाद का नाम कर्णावती किया जाना चाहिए. कानूनी बाधाओं को पार करने में अगर हमें आवश्यक समर्थन मिलता है तो हम महानगर का नाम बदलने के लिए हमेशा तैयार हैं.’