view all

फर्जी स्टांप पेपर घोटाले का दोषी अब्दुल करीम तेलगी अस्पताल में, हालत गंभीर

फर्जी स्टांप पेपर घोटाले का दोषी अब्दुल करीब तेलगी इन्सेफेलाइटिस से पीड़ित है और उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है.

Bhasha

फर्जी स्टांप पेपर घोटाले का दोषी अब्दुल करीब तेलगी इन्सेफेलाइटिस  से पीड़ित है और उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है. तेलगी के वकील ने ये जानकारी दी.

तेलगी के वकील एमटी नानैया ने मंगलवार को बताया कि वे जिंदा हैं लेकिन उनकी हालत गंभीर है. उन्हें विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वह आईसीयू में हैं. वह इन्सेफेलाइटिस से पीड़ित है. उन्होंने बताया कि तेलगी को चार दिन पहले अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.


डायबिटीज और हाईब्लड प्रेशर समेत एड्स भी है तेलगी को

नानैया ने कहा, ‘उन्हें थोड़ा और जल्दी भर्ती करवाया जाना चाहिए था. इसमें देरी हुई.’ तेलगी को नवंबर 2001 में अजमेर से गिरफ्तार किया गया था. वह बीते 20 सालों से मधुमेह और हाई ब्लड प्रेशर से पीड़ित है. उसे एड्स समेत कई रोग हैं.

कई करोड़ रूपयों के फर्जी स्टांप पेपर घोटाले में उसे 30 साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई थी और वह बेंगलुरू के पाराप्पाना अग्रहारा सेंट्रल जेल में सजा काट रहा है. उस पर 202 करोड़ रुपए का जुर्माना भी लगाया गया था.

हाल में तेलगी तब विवादों में घिरा था जब पूर्व डीआईजी (कारावास) डी रूपा ने आरोप लगाया था कि जेल प्रशासन जेल में उसे सुविधाएं देता था.