view all

जीएसटी लागू: जानिए कौन सी चीज हुई महंगी, कौन सी सस्‍ती

जीएसटी काउंसिल ने 1211 चीजों के टैक्‍स रेट्स तय किए हैं

FP Staff

एक जुलाई से जीएसटी लागू हो गया है. चूंकि अप्रत्‍यक्ष करों का बोझ आम से लेकर खास सभी पर समान रूप से पड़ता है, इसलिए सभी अब यह जानना चाहते हैं कि उनकी जरूरत की कौन से चीजें शनिवार से महंगी और कौन सी चीजें सस्‍ती हो गई हैं.

जीएसटी काउंसिल ने 1211 चीजों के टैक्‍स रेट्स तय किए हैं. इनमें से अधिकांश चीजों को उसने 18 फीसदी टैक्‍स स्‍लैब में रखा है, इसलिए बड़ी संख्‍या में चीजें सस्‍ती हुई हैं, जिससे उम्‍मीद के अनुरूप आम लोगों को राहत मिली है.


मध्‍यरात्रि को बुलाए गए संसद के खास सत्र में राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी से इसे लागू करने की घोषणा की, जिसे अधिकांश एक्‍सपर्ट ने भारत के लिए ऐतिहासिक क्षण बताया है.

कस्‍टम ड्यूटी को छोड़कर सभी स्‍थानीय और केंद्रीय अप्रत्‍यक्ष करों को जीएसटी में समाहित कर दिया गया है. इसलिए इसे ‘वन टैक्‍स-वन नेशन’ के कॉन्सैप्ट वाला टैक्‍स सिस्‍टम कहा जा रहा है.

सस्‍ती और महंगी होने वाली अधिकांश जरूरी चीजों की हम पूरी लिस्‍ट यहां दे रहे हैं, जिससे आप आसानी से अपनी जरूरत की चीजों के बारे में आश्‍वस्‍त हो सकते हैं-

ये चीजें शनिवार से सस्‍ती हो गई हैं-

खाने की चीजें-

1. मिल्‍क पाउडर

2. दही

3. बटर मिल्‍क

4. बिना ब्रांड वाले नेचुरल हनी

5. डेयरी उत्‍पाद

6. पनीर

7. मसाले

8. चाय

9. गेहूं

10. आटा

11. ग्राउंड नट ऑयल

12. पाम ऑयल

13. सनफ्लॉवर ऑयल

14. कोकोनल ऑयल

15. मस्‍टर्ड ऑयल

16. चीनी

17. गुड़

18. पास्‍ता

19. नूडल्‍स

20. फल और सब्जियां

21. अचार

22. मुरब्‍बा

23. चटनी

24. मिठाइयां

25. केचअप

26. सॉस

27. इंस्‍टेंट फूड मिक्‍सेज

28. मिनरल वाटर

29. बर्फ

30. खांडसारी

31. बिस्‍कुट

32. रायसिंश और गम

33. बेकिंग पाउडर

34. काजू

डेली यूज की चीजें-

1. साबुन

2. हेयर ऑयल

3. डीटरजेंट पाउडर

4. टिशू पेपर

5. नैपकिन

6. मैचस्टिक्‍स

7. कैंडल यानी मोमबत्‍ती

8. कोयला

9. केरोसिन

10. एलपीजी गैस

11. चम्‍मच

12. फॉर्क्‍स

13. स्किमर्स

14. केक सर्वर्स

15. फिश नाइव्‍स

16. टोंग्‍स

17. अगरबत्‍ती

18. टूथपेस्‍ट

19. टूथ पाउडर

20. हेयर ऑयल

21. काजल

22. एलपीजी स्‍टोव

23. प्‍लास्टिक टरपाउलिन

स्‍टेशनरी सामान-

1. नोटबुक्‍स

2. पेन

3. सभी तरह के पेपर

4. ग्राफ पेपर

5. स्‍कूल बैग

6. एक्‍सरसाइज बुक्‍स

7. पिक्‍चर, ड्राइंग और कलरिंग बुक्‍स

8. पार्चमेंट पेपर

9. कार्बन पेपर

10. प्रिंटर्स

हेल्‍थकेयर-

1. इंसुलिन

2. एक्‍स-रे फिल्‍म

3. डायग्‍नॉस्टिक किट्स

4. चश्‍मा के ग्‍लास

5. डायबिटीज और कैंसर की दवाएं

कपड़े-

1. सिल्‍क

2. वुलन फैबरिक्‍स यानी ऊनी धागे जिनसे गरम कपड़े बनते हैं.

3. खादी यार्न

4. गांधी टोपी

5. 500 रुपए से कम के जूते और चप्‍पल

6. 1000 रुपए तक के कपड़े

अन्‍य सामान-

1. 15 एचपी तक की शक्ति वाले डीजल इंजन

2. ट्रैक्‍टर के पिछले टायर और ट्यूब्‍स

3. नापने वाली मशीन

4. स्‍टैटिक कन्‍वटर्स यानी यूपीएस

5. इलेक्ट्रिक ट्रांसफॉमर

6. वाइंडिंग वायर्स

7. हेल्‍मेट

8. पटाखे और विस्‍फोटक

9. ल्‍युब्रिकेंट्स

10. मोटरसाइकिल

11. 100 रुपए से कम की मूवी टिकट

12. पतंग

13. लग्‍जरी कारें

14. स्‍कूटर्स

15. इकोनॉमी क्‍लास की एयर टिकट

16. 7500 रुपए से कम टैरिफ वाले होटल

17. सीमेंट

18. फ्लाई एश ब्रिक्‍स और ब्‍लॉक्‍स

ये चीजें आज से महंगी हो गई हैं-

1. कॉर्नफ्लेक्‍स

2. कॉफी

3. घी

4. च्‍युइंगम

5. आइसक्रीम

6. चोकोलेट्स

7. आयुर्वेदिक और अन्‍य अल्‍टरनेटिव दवाएं

8. सोना

9. 7500 रुपए से अधिक टैरिफ वाले होटल के कमरे

10. फाइन डाइनिंग रेस्‍टॉरेंट्स

11. फाइव स्‍टार होटल के अंदर के रेस्‍टॉरेंट्स

12. 100 रुपए से अधिक वाली मूवी टिकट

13. कन्‍सर्ट

14. आईपीएल के मैच

15. 1000 रुपए से अधिक वाले कपड़े

16. शैंपू

17. परफ्यूम

18. एसी और फर्स्‍ट-क्‍लास रेल टिकट

19. एसी

20. फ्रिज

21. वाशिंग मशीन

22. टेलीविजन

23. कोरियर सर्विसेज

24. मोबाइल फोन चार्जेज

25. इंश्‍योरेंस प्रीमियम

26. बैकिंग चार्जेज

27. ब्रॉडबैंड सर्विसेज

28. क्रेडिट कार्ड बिल

29. 350 सीसी से अधिक क्षमता वाले टू-व्‍हीलर्स

30. छोटी और मध्‍यम आकार की कारें

31. एसयूवी

32. फिशिंग नेट

33. स्‍मार्टफोन

34. लैपटॉप्‍स

35. डेस्‍कटॉप्‍स

36. योगा मैट्स

37. फिटनेस उपकरण

38. कोल्‍ड ड्रिंक्‍स समेत सभी एयरेटेड ड्रिंक्‍स

39. सिगरेट

40. तंबाकू

41. अल्‍कोहल युक्‍त सभी ड्रिंक्‍स

42. लग्‍जरी गुड्स

(साभार- न्यूज18)