view all

हेरोइन की जगह अफीम की खेती करें लोग, सेहत को होगा कम नुकसान: कैप्टन अमरिंदर सिंह

पूर्व क्रिकेटर और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने मुख्यमंत्री की ही बात का समर्थन करते हुए एक बयान में कहा था कि अफीम हेरोइन से बेहतर है और उनकी समझ से अफीम को कानूनी मान्यता दे देनी चाहिए

FP Staff

पंजाब नशे की चपेट में है. इसी मुद्दे पर पंजाब विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को फायदा मिला था और कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार बनी थी. लेकिन पंजाब सीएम राज्य के युवाओं को नशे की चपेट से निकालने के लिए एक अजीबोगरीब ही उपाय बताते हैं. कैप्टन अमरिंदर सिंह का कहना है कि लोगों को हिरोईन की जगह ओपियम यानी की अफीम की खेती करें. क्योंकि अफीम हिरोइन से कम हानिकारक होती है.

हालांकि कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस बयान पर चारों तरफ से उनकी खिंचाई हुई थी. लेकिन अब एक बार फिर ये मामला सुर्खियों में आ गया है. पूर्व क्रिकेटर और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने मुख्यमंत्री की ही बात का समर्थन करते हुए एक बयान में उन्होंने कहा दिया था कि अफीम हेरोइन से बेहतर है और उनकी समझ से अफीम को कानूनी मान्यता दे देनी चाहिए.


सिद्धू के इस मुद्दे को उठाने की देर थी. पंजाब के मुख्यमंत्री ने फिर से मुखर होकर इसपर अपनी बात रख दी. अमरिंदर सिंह ने कहा- 'मुझे खुशी है कि ओपियम का मुद्दा राष्ट्रीय स्तर पर फिर से उठा है. मैं 2002-2007 तक अपने शासनकाल के समय से ही इस बारे में आवाज उठाता रहा हूं. मैंने पीएम को चिट्ठी लिखी. मैंने सीएम कॉन्फ्रेंस में आवाज उठाई. मैं कहता रहा हूं कि हमारे देश में ड्रग पॉलिसी होनी चाहिए. ऐसा नहीं हो सकता कि मध्यप्रदेश में ड्रग्स उगाए जाएं, बेचे जाएं. फिर वहां से ड्रग्स राजस्थान में बेचे जाएं. उसके बाद राजस्थान भी ड्रग्स उगाए और फिर उसे पंजाब में बेचे. इसलिए जब तक कड़े ड्रग्स कानून नहीं होंगे ये बंद नहीं होगा. फार्मा कंपनियों के लिए सरकार को व्यवस्था करनी चाहिए. लेकिन राज्यों को इसे उगाने और बेचने की सुविधा देकर हम इसे खत्म नहीं कर सकते. हमें पता है कि ये कैसे एक राज्य से दूसरे राज्य में आता है और पंजाब के युवाओं को बर्बाद कर रहा है.'