view all

रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये के नोटों में जीपीएस होने की अफवाहों को खारिज किया

2000 रुपये के नये नोटों में जीपीएस की बात अफवाह है

IANS

रिजर्व बैंक ने इस बात को एक सिरे से खारिज किया कि 2000 रुपये के नोटों की नई सीरीज में जीपीएस लगी होगी. रिजर्व बैंक ने इस खबर को ‘मनगढ़ंत किस्सा’ कहा कि सरकार गैर कानूनी लेन-देन को पकड़ने के लिए इन नोटों में जीपीएस-चिप लगा रही है.

रिजर्व बैंक की प्रवक्ता अल्पना किलावाला ने न्यूज-18 से कहा कि 'इस वक्त इस तरह तकनीक पूरी दुनिया में नहीं है, तब हम कैसे इस तरह की विशिष्ट तकनीक ला सकते हैं?'


उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक की वेबसाइट पर नए नोट से जुड़ी सुरक्षा चिह्नों के बारे में विस्तार से बताया गया है. इस आधिकारिक सूचना के अलावा कुछ और अलग से नहीं है, खासकर जीपीएस लगे चिप के बारे में. इससे पहले में चिप लगे नए नोटों के सीरीज की जारी होने संबंधी खबरें मंगलवार रात को प्रधानमंत्री मोदी की घोषणा के तुरंत बाद आने लगी थीं. इसमें सरकार ने पहले से चले आ रहे 500 और 1000 के नोटों को बंद करने की घोषणा की थी.