view all

अब ड्राइविंग लाइसेंस को भी करवाना पड़ सकता है आधार से लिंक

सरकार को उम्मीद है कि आधार और ड्राइविंग लाइसेंस को जोड़ने से फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस से मुक्ति मिल जाएगी

FP Staff

पैन कार्ड और मोबाइल सिम कार्ड के बाद अब आधार कार्ड को ड्राइविंग लाइसेंस के लिए भी अनिवार्य किया जा सकता है. इलेक्ट्रोनिक्स और इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शुक्रवार को इस बात के संकेत दिए.

रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'हम ड्राइविंग लाइसेंस को आधार के साथ जोड़ने का विचार कर रहे हैं. मैंने इस बारे में गडकरी जी से बात की है.'

फर्जी लाइसेंस का होगा अंत

सरकार को उम्मीद है कि आधार और ड्राइविंग लाइसेंस को जोड़ने से फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस, लाइसेंस निलंबित होने पर भी गाड़ी चलाने या फर्जी पहचान पत्र जैसी चीजों से राहत मिल जाएगी. खबर है कि सरकार ने इस पर काम भी शुरू कर दिया है. चूंकि ड्राइविंग लाइसेंस राज्य सरकारों के अंतर्गत आता है, इस पर राज्यों को फैसला करना होगा.

सरकार ने इससे पहले मोबाइल नंबर को आधार से जोड़ना अनिवार्य कर दिया था. आधार को मोबाइल से लिंक करने को फरवरी, 2018 तक का समय दिया गया है. इसके अलावा सरकार ने आधार कार्ड और पैन कार्ड को भी दिसंबर, 2017 तक लिंक करने को कहा है.