view all

जम्मू-कश्मीर में अधिकारी के राष्ट्रगान के ‘अपमान’ पर जांच के आदेश

लोगों से इलाके में शांति बनाए रखने की अपील की गई है

Bhasha

जम्मू-कश्मीर के एक स्कूल में एक सरकारी अधिकारी द्वारा राष्ट्रगान के कथित अपमान मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और लोगों से इलाके में शांति बनाए रखने की अपील की गई है.

छात्रों और शिक्षकों ने आरोप लगाए कि सहायक आयुक्त राजस्व एम एस खान वृहस्पतिवार को किश्तवाड़ जिले में एक स्कूल का निरीक्षण करने गए थे और वहां बज रहे राष्ट्रगान का सम्मान नहीं किया.


जिला विकास आयुक्त अंगरेज सिंह राणा ने बताया, ‘घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. लोगों और खासकर छात्रों को सलाह दी गई है कि शांति बनाए रखें और निहित स्वार्थ वालों के हाथ में नहीं खेलें जो माहौल खराब करना चाहते हैं.'

राणा ने कहा कि खान ने गैर हाजिरी की जांच के लिए स्कूल पर छापेमारी की थी. राणा ने कहा, ‘वह करीब एक दर्जन कार्यालयों की जांच कर रहे थे और उन्हें तुरंत जांच करने के आदेश दिए गए थे. वह जल्दबाजी में थे, एक जगह से दूसरी जगह जा रहे थे. उन्हें कम से कम समय में रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया था.’