view all

बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक बने जम्मू कश्मीर के नए गवर्नर

बिहार, जम्मू कश्मीर समेत कई पूर्वोत्तर राज्यों के राज्यपालों को भी बदला गया है

FP Staff

मंगलवार को केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर, बिहार सहित पूर्वोत्तर भारत के कई राज्यों के गवर्नर बदले हैं. इनमें त्रिपुरा, सिक्किम, मेघालय, और उत्तराखंड के गवर्नर शामिल हैं. बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक को जम्मू कश्मीर का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है. वह एनएन वोहरा की जगह नियुक्त किए गए हैं. वहीं वरिष्ठ बीजेपी नेता लालजी टंडन को मलिक की जगह बिहार राज्यपाल नियुक्त किया गया है.

कई पूर्वोत्तर राज्यों के भी राज्यपाल बदले गए हैं इनमें बिहार में बीजेपी की बुनियाद रखने वालों में से एक गंगा प्रसाद चौरसिया को सिक्किम का गवर्नर बनाया गया है. चौरसिया की संघ में भी अच्छी पकड़ है और इससे पहले वह मेघालय के राज्यपाल थे.


वहीं चौरसिया की जगह तथागत रॉय को मेघालय का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. तथागत रॉय इससे पहले त्रिपुरा के राज्यपाल थे. रॉय पश्चिम बंगाल में बीजेपी के अध्यक्ष रह चुके हैं. रॉय की जगह कप्तान सिंह सोलंकी को त्रिपुरा का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. वह इससे पहले हरयाणा के राज्यपाल थे. वहीं सत्यदेव नारायण को हरयाणा का तो रानी मौर्य को उत्तराखंड का गवर्नर नियुक्त किया गया है.