view all

सरकार का काम सड़क परियोजनाओं को रोकना नहीं, समय पर पूरा करना है: गडकरी

गडकरी ने कहा 'हमारा काम सड़क परियोजनाओं को रोकना नहीं है. हमारा काम नियम और नियमनों के तहत परियोजनाओं को समय पर पूरा करना हैं. यदि कोई कंपनी या ठेकेदार किसी दिक्कत का सामना कर रहा है तो हम उसका समाधान ढूंढने का प्रयास करेंगे.'

Bhasha

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को कहा कि सरकार इन्फ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज (आईएलएंडएफएस) के नए प्रबंधन के बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के पुनरोद्धार के बारे में सुझावों को सुनने को तैयार है.

गडकरी ने यहां भारत-रूस व्यापार शिखर बैठक के मौके पर अलग से बातचीत में कहा, 'हमारा काम सड़क परियोजनाओं को रोकना नहीं है. हमारा काम नियम और नियमनों के तहत परियोजनाओं को समय पर पूरा करना हैं. यदि कोई कंपनी या ठेकेदार किसी दिक्कत का सामना कर रहा है तो हम उसका समाधान ढूंढने का प्रयास करेंगे.'


उन्होंने कहा कि आईएलएंडएफएस का नया प्रबंधन है जो स्थिति के आंकलन के बाद सुझाव देगा. उसके आधार पर सरकार मदद को तैयार है.

उन्होंने कहा कि हम मदद करने वाले हैं और अपने काम को पारदर्शी तरीके से पूरा करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार परियोजनाओं को पारदर्शी, समयबद्ध और भ्रष्टाचारमुक्त तरीके से पूरा करेगी क्योंकि हमें परियोजनाओं को पूरा करने का ही काम दिया गया है.