view all

गुजरात: हार्दिक पटेल के खिलाफ तिरंगे के अपमान का मामला वापस

गृह मंत्रालय से निर्देश मिलने के बाद हार्दिक और पाटीदार आंदोलन समिति के कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज मामला वापस ले लिया गया है

FP Staff

पटेल आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल पर तिरंगे के अपमान का मामला वापस ले लिया गया है. ऐसा गृह मंत्रालय के निर्देश पर किया गया है. उन पर करीब दो साल पहले तिरंगे का अपमान करने का आरोप है.

राजकोट के जिलाधिकारी विक्रांत पांडे ने गुरूवार को बताया कि राज्य सरकार से निर्देश मिलने के बाद उन्होंने हार्दिक के खिलाफ मामला वापस लेने का आदेश जारी किया है.


पांडे ने कहा, 'राज्य सरकार (गृह मंत्रालय) से प्राप्त निर्देश के अनुसार हमने हार्दिक और पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज मामला वापस ले लिया है. राजकोट जिले में यह मामला दर्ज किया गया था.'

उन्होंने बताया कि हार्दिक के खिलाफ जिले में केवल एक प्राथिमिकी दर्ज की गई थी. आगे की औपचारिकताएं अदालत में पूरी की जाएंगी. हार्दिक के खिलाफ 19 अक्तूबर, 2015 को तिरंगे का कथित रूप से अपमान करने को लेकर मामला दर्ज किया गया था.

भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच क्रिकेट मैच के दौरान हुआ था मामला 

पुलिस ने कहा था कि जब वह उस दिन भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच एकदिवसीय मैच को बाधित करने यहां खंडेरी क्रिकेट स्टेडियम जा रहे थे तब वह तिरंगे पर कूदे थे.

दरअसल जब वह मीडिया को संबोधित करने की कोशिश में कार पर कूदे थे तब उनका पैर झंडे को छू गया था. उनके हाथ में तिरंगा था.

हाल ही में जब राहुल गांधी गुजरात दौरे पर गए थे, उस वक्त हार्दिक पटेल ने उनसे मुलाकात की थी.