view all

अब खाकी में नहीं दिखेगी पुलिस, एनआईडी ने तैयार की नई यूनिफार्म

मौजूदा खाकी वर्दी पुलिसवालों के लिए भारी गर्मी में बेहद मोटी साबित होती है

FP Staff

देश भर के सभी राज्यों की पुलिस की वर्दी अब बदलने वाली है. पुलिसवालों को जल्द ही उनकी खाकी वर्दी से निजात मिल जाएगी.

अहमदाबाद की नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ डिजाईन ने पुलिसवालों के लिए एक खास यूनिफार्म तैयार कर लिया है. गृह मंत्रालय के अंदर आने वाले ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट के साथ मिल कर यह नया यूनिफार्म तैयार किया गया है.


द टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक नए शर्ट, पैंट, बेल्ट, टोपी, इन्सिग्निया, जूते, जैकेट, बरसाती ड्रेस और हेडगियर आदि लाए गए हैं. इस बारे में एक रिपोर्ट सभी पुलिस बलों और अर्ध सैनिक बलों के साथ साझा किए जा रहे हैं.

फिलहाल वर्दी आरामदेह नहीं, गर्मी में होती है दिक्कत

देश के अलग अलग हिस्सों में मौसम, समुद्र तल से ऊंचाई, कार्य का प्रकार आदि को ध्यान में रखते हुए इसे तैयार किया गया है.

गौरतलब है कि मौजूदा खाकी वर्दी पुलिसवालों के लिए भारी गर्मी में बेहद मोटी साबित होती है. ये वर्दियां उनके लिए आरामदेह नहीं होती हैं. इसके अलावा उनमें सामान रखने के लिए जरूरी जेबों की कमी होती है.

इसके आलवा उनमें समानता भी नहीं होती है. जगह के मुताबिक वह बदल जाती हैं. साथ ही अंधेरे में इनकी विजिबिलिटी भी बेहद कम होती हैं.