view all

विदेशियों के अरुणाचल, सिक्किम में आने-जाने पर लगा बैन हटेगा!

पर्यटन मंत्री के जे अल्फोंस ने कहा, ‘मंत्रालय ने पर्यटकों के लिए पूर्वोत्तर क्षेत्र खोलने का प्रस्ताव किया है. पिछले 6 महीने में सरकार ने कई प्रतिबंधित क्षेत्र खोले हैं और पूर्वोत्तर संबंधी योजना सफल रहने पर दूसरे सीमावर्ती इलाके भी खोले जा सकते हैं’

Bhasha

केंद्रीय पर्यटन मंत्री के.जे अल्फोंस ने कहा कि पर्यटन मंत्रालय ने विदेशियों के अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम के कुछ हिस्सों की यात्रा करने पर लगी रोक हटाने का प्रस्ताव किया है.

विदेशियों को इन इलाकों की यात्रा के लिए अभी संरक्षित क्षेत्र परमिट (पीएपी) और प्रतिबंधित क्षेत्र परमिट (आरएपी) जैसे विशेष परमिट की जरूरत होती है.


अल्फोंस ने कहा, ‘मंत्रालय ने पर्यटकों के लिए पूर्वोत्तर क्षेत्र खोलने का प्रस्ताव किया है. पिछले 6 महीने में सरकार ने कई प्रतिबंधित क्षेत्र खोले हैं और पूर्वोत्तर संबंधी योजना सफल रहने पर दूसरे सीमावर्ती इलाके भी खोले जा सकते हैं.’

मंत्रालय ने गृह मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ 17 मई को हुई एक बैठक में इसका प्रस्ताव रखा था. उन्होंने बताया कि किसी भी तरह का बदलाव मंत्रालयों की मंजूरी पर निर्भर करेगा क्योंकि यह मुद्दा देश की सुरक्षा से जुड़ा है.

अल्फोंस ने कहा, ‘राज्यों से भी विचार-विमर्श करने की जरूरत है और इस समय इसे लेकर हम समय सीमा नहीं दे सकते. हालांकि, पिछले 6 महीने से हम इस पर काफी तेजी से काम कर रहे हैं.’

उन्होंने बताया कि पर्यटन मंत्रालय राजस्थान, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों से भी यात्रा संबंधी रोक हटाने के प्रस्ताव की योजना बना रहा है.