view all

कृषि आय पर सरकार नहीं लगाएगी कोई कर : अरविंद पनगढ़िया

किसानों को उनके उत्पाद की उचित कीमत मिले इसके लिए नीतियों में बदलाव की जरूरत है

Bhasha

नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया ने किसानों को उनकी फसल की बेहतर कीमत सुनिश्चित करने के लिए उचित नीतियां बनाए जाने की जरूरत पर जोर दिया है. उन्होंने खेती से होने वाली आय पर कर के किसी भी सवाल को खारिज कर दिया.


शनिवार को वह हैदराबाद स्वर्ण भारत ट्रस्ट के एक कार्य्रकम को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा, ‘हमें ऐसी नीतियां बनानी होंगी जिससे किसानों को उनके पैदावार की बेहतर कीमत मिले. इसके साथ ही नीति आयोग राज्य सरकारों के साथ गठजोड़ में और केंद्र की ओर से कृषि उत्पादों के बेहतर बाजार की दिशा में काम की कोशिश कर रहा है.’

देश की लगभग 70 फीसदी आबादी कृषि आधारित है

किसानों को उनके उत्पाद का उचित कीमत मिले

पनगढ़िया ने कहा, ‘यह इस तरह से किया जाना चाहिए कि किसानों को उनके उत्पाद की उचित कीमत मिले. नीतियों में बदलाव की जरूरत है ताकि किसानों को कीमतों का उचित हिस्सा मिले.’

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साल 2022 तक कृषि आय को दोगुना करने को प्रतिबद्ध हैं. केंद्र सरकार प्रौद्योगिकी मोर्चे पर सुधार ला रही है. कीमत के मोर्चे पर भी बदलाव हो रहे हैं.

नीति आयोग के उपाध्यक्ष ने इस मौके पर कृषि उत्पादकता को बढ़ाए जाने पर भी बल दिया.