view all

गोरखपुर त्रासदी: मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

14 अगस्त को रिपोर्ट दर्ज कराई गई, लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की

FP Staff

गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में हुई बच्चों की मौत के मामले में एक बच्चे के पिता ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, चिकित्सा और शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन और प्रमुख सचिव के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

गोपालगंज के मोतीपुर एराजी के मैनेजर राजभर के बच्चे की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी.उधर गुलरिहा थाने की पुलिस का कहना है कि शिकायत की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. 14 अगस्त को दर्ज कराई गई शिकायत के दो दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की है.


मैनेजर राजभर के अनुसार 10 अगस्त को उन्होंने अपने बच्चे को भर्ती कराया था. आॅक्सीजन की कमी के कारण उनके बच्चे की मौत हो गई. लेकिन अस्पताल प्रशासन इस मामले को दबाने में लगा रहा. उनके बच्चे का पोस्टमॉर्टम तक नहीं कराया गया.

उनका आरोप है कि इस पूरे मामले में मेडिकल कॉलेज प्रबंधन के अलावा प्रदेश सरकार के मंत्री भी जिम्मेदार हैं. क्योंकि आॅक्सीजन सप्लाई बाधित नहीं होती तो उनका बच्चा बच सकता था. ये सीधे-सीधे लापरवाही का मामला बनता है.

उन्होंने कहा कि यदि सरकार ऑक्सीजन आपूर्ति करने वाली कंपनी का बकाया चुका देती तो भुगतान की देरी का खामियाजा उन्हें और उनके जैसे तमाम पिताओं को अपने बच्चों का शव उठा कर चुकाना न पड़ता. राजभर ने स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है.

बता दें कि गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में पिछले दिनों में 70 से ज्यादा मासूमों की मौत हो चुकी है. बताया जा रहा है कि बच्चों की मौत आॅक्सीजन की कमी से हुई है. लेकिन यूपी सरकार ने आॅक्सीजन की कमी से मौत होने के कारण को मानने से इंकार कर दिया है.

सरकार ने मामले में आॅक्सीजन सप्लाई को लेकर जांच बैठाई है. इस प्रकरण में विपक्षी दल खासे आक्रामक दिख रहे हैं. वहीं केंद्र की तरफ से मंत्री जेपी नड्डा की अगुवाई में एक टीम मेडिकल कॉलेज का दौरा कर चुकी है.

(साभार: न्यूज़ 18 से अनिल सिंह की रिपोर्ट)