view all

गोरखपुर महोत्सव: लाठीचार्ज, थीम सॉन्ग चोरी जैसे तमाम विवाद

कार्यक्रम की सुरक्षा में 1000 से ज्यादा पुलिसवाले लगाए हैं

FP Staff

योगी आदित्यनाथ के चुनावी शहर गोरखपुर महोत्सव विवादों से छूटता नहीं दिख रहा. समाजवादी पार्टी 1997 से सैफई में महोत्सव का आयोजन करती रही. इस महोत्सव में तमाम बॉलीवुड सितारों की आमद पर बीजेपी और दूसरी विपक्षी पार्टियों ने हमेशा से उंगली उठाई है. मगर अब लगभग ऐसा ही महोत्सव गोरखपुर में हो रहा है. शुक्रवार को इस महोत्सव में पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया. बताया जा रहा है कि मालिनी अवस्थी के परफॉर्मेंस में भीड़ बेकाबू हो गई. इसके अलावा कार्यक्रम के थीम सॉन्ग पर चोरी के आरोप हैं. बताया जा रहा है कि गाने के धुन कैलाश खेर के गीत की नकल है.


सैफई के पारिवारिक कार्यक्रम से अलग गोरखपुर का महोत्सव सरकारी कार्यक्रम है. इसमें बॉलीवुड नाइट के साथ-साथ भोजपुर नाइट भी है. बताया जा रहा है कि आयोजन को सफल बनाने के लिए कई आला अधिकारियों को लगाया गया है.

इस कार्यक्रम की सुरक्षा के लिए 6 डीएसपी समेत एक हजार पुलिसवाले लगाए गए हैं. जहां तक खर्च की बात है सैफई महोत्सव की तुलना में कम खर्च हुआ है. सरकार ने इसके लिए 35 लाख का बजट रखा है. मगर आलोचक कह रहे हैं कि आगे आने वाले समय में ये बढ़ जाएगा. वहीं इस साल गोरखपुर में हुई बच्चों की मौतों के शोक के बीच इस तरह के आयोजन पर भी उंगली उठाई जा रही हैं.