view all

BRD मेडिकल कॉलेज: 4 दिन में 69, पिछले 24 घंटों में 19 बच्चों की मौत

बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल पी के सिंह ने कहा, पिछले 24 घंटों में यहां करीब 19 और बच्चों की मौत हो चुकी है

FP Staff

गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में बच्चों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इंडियन एक्सप्रेस पर छपी खबर के मुताबिक, बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल पी के सिंह ने कहा, पिछले 24 घंटों में यहां करीब 19 और बच्चों की मौत हो चुकी है. जिनमें 13 नवजात और छह अन्य इंसेफेलाइटिस की बीमारी से जूझ रहे थे. वहीं सात अक्टूबर से लेकर 10 अक्टूबर के बीच चार दिनों में 69 मौतें हो चुकी हैं.

इससे पहले अगस्त के दूसरे हफ्ते में पांच दिनों में 60 मौतों की खबर सामने आई थी. कॉलेज प्रिंसिपल सिंह ने कहा, ज्यादातर मौत निमोनिया, सेप्टीसीमिया, एस्थीक्सिया जैसी अलग-अलग बीमारियों की वजह से नियोनेटल इंटेंसिव केयर यूनिट (NICU) में हुई हैं. अभी एनआईसीयू में 118 बच्चे भर्ती हैं, जहां अलग-अलग मेडिकल रीजन्स की वजह से 13 की मौत हो चुकी है. पेडिएक्ट्रिक वार्ड में 333 मरीज भर्ती हैं, जहां 109 बच्चे इंसेफेलाइटिस से जूझ रहे हैं.


क्या कहते हैं आंकड़े

- 7 अक्टूबर : 12 बच्चों की मौत हुई.

- 8 अक्टूबर : 20 बच्चों की मौत हुई.

- 9 अक्टूबर : 18 बच्चों की मौत हुई.

- 10 अक्टूबर : 19 बच्चों की मौत हुई.