view all

अब गूगल फॉर जॉब्स पर सर्च करें अपने पसंद की नौकरी...

अमेरिका में पिछले साल गूगल फॉर जोब्स लॉन्च करने के बाद अब गूगल ने भारत में भी ये फीचर लॉन्च कर दिया है

FP Staff

अमेरिका में पिछले साल गूगल फॉर जोब्स लॉन्च करने के बाद अब गूगल ने भारत में भी ये फीचर लॉन्च कर दिया है. कंपनी के मुताबिक, अब नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को गूगल सर्च बार के जरिए नौकरी ढूंढने में आसानी होगी. गूगल के ढेरों पार्टनर्स की मदद से जॉब सीकर्स का अब ज्यादा भटकना नहीं पड़ेगा. आईबीएम टैलेंट मैनेमेंट सल्यूशन, लिंक्डइन, Quezx, क्विकर जॉब्स, शाइन.कॉम, टी-जॉब्स, टाइम्स जॉब्स, विसडम जॉब्स गूगल के कुछ पार्टनर्स में से हैं.

गूगल के साउथईस्ट एशिया और इंडिया के वाइस प्रेसीडेंट राजन आनंदन ने कहा कि 2017 के आखिरी क्वॉटर में हमें जॉब सर्च क्वेरीज में 45 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली थी. एसएमई में सबसे ज्यादा नौकरियां निकलती हैं.य लेकिन ये जॉब की लिस्टिंग्स सामने नहीं आ पाती हैं. ऐसे में हमारे पार्टनर्स और ओपन प्लैटफॉर्म की मदद ये गैप भरा जा सकेगा.


आनंदन ने बताया कि गूगल भारत के सबसे बड़े जॉब पोर्टल नौकरी.कॉम के साथ भी बातचीत कर रहा है. साथ ही कंपनी ज्यादा से ज्यादा सरकारी नौकरियां लाने के लिए भी काफी प्रयास कर रही है.