view all

गोधरा अग्निकांड में वांटेड याकूब पटालिया 16 साल बाद गिरफ्तार

पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस को आरोपी के बारे में गुप्त सूचना मिली जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया

Bhasha

गोधरा अग्निकांड मामले में 16 साल से फरार एक आरोपी को गुजरात पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है.

एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि गोधरा बी डिविजन पुलिस की एक टीम ने याकूब पटालिया को गोधरा से गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि उसे मंगलवार सुबह एक इलाके में देखा गया है.


उन्होंने बताया कि गश्त के दौरान पुलिस को आरोपी की मौजूदगी के बारे में सूचना मिली जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

अधिकारी ने बताया कि आरोपी याकूब पटालिया को विशेष जांच टीम (एसआईटी) को सौंप दिया जाएगा जो मामले की जांच कर रही है.

63 साल के याकूब पटालिया पर उस भीड़ में शामिल होने का आरोप है जिसने 27 फरवरी, 2002 के दिन गोधरा रेलवे स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बों में आग लगाई थी.

उसके खिलाफ सितंबर 2002 में एफआईआर दर्ज कराई गई थी. उस पर आईपीसी और रेलवे कानून के विभिन्न प्रावधानों के तहत आरोप लगाए गए हैं.

पुलिस ने बताया कि वह इस घटना के बाद से ही फरार था.

पटालिया के एक भाई कादिर पटालिया को भी पुलिस ने 2015 में गिरफ्तार किया था. सुनवाई के दौरान 2015 में ही जेल में उसकी मौत हो गई थी. उसका एक अन्य भाई अय्यूब पटालिया वडोदरा केंद्रीय जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा है.