view all

गोवा सीएम पर्रिकर की फिर बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती

पर्रिकर को शरीर में पानी की कमी यानि डिहाईड्रेशन की समस्या है और उनका जीएमसीएच में इलाज चल रहा है

Bhasha

मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को बेचैनी और डीहाइड्रेशन की शिकायत के बाद गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया. जीएमसीएच के एक अधिकारी ने बताया कि पर्रिकर (62) को व्हीलचेयर पर अस्पताल लाया गया. उन्होंने बताया कि उनके साथ उनके परिवार के सदस्य थे. उन्हें डीहाइड्रेशन व ब्लड प्रेशर की शिकायत थी.

शुरू में उनका इलाज घर पर ही हो रहा था पर बाद में डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें जीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जीएमसी अस्पताल के सीएमओ ने कहा है कि दवाओं का असर हो रहा है और हम लगातार उनका ध्यान रख रहे हैं.

पर्रिकर को 22 फरवरी को मुंबई के लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिली थी. उन्हें वहां अग्नाशय संबंधी दिक्कतों के कारण भर्ती कराया गया था. मुंबई से गोवा लौटने पर उन्होंने 22 फरवरी को ही राज्य विधानसभा में बजट प्रस्तुत किया था. संपर्क करने पर गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने बताया कि पर्रिकर को शरीर में पानी की कमी यानि डिहाईड्रेशन की समस्या है और उनका जीएमसीएच में इलाज चल रहा है. राणे ने कहा, 'हमने विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती की है, जो उनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर रख रहे हैं.'