view all

गोवा एयरपोर्ट पर जेट एयरवेज का विमान फिसला

विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं. हवाई अड्डे को सुरक्षा कारणों से दोपहर 12.30 बजे तक के लिए बंद कर दिया गया है.

FP Staff

गोवा के डबोलिम हवाई अड्डे पर मंगलवार तड़के एक हवाई जहाज फिसल गया. मुंबई के लिए उड़ान भरने जा रहे जेट एयरवेज की इस फ्लाइट में 154 यात्री और 7 क्रू मेंबर्स सवार थे. हादसे में 20 यात्रियों के घायल होने की खबर है.

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं. हवाई अड्डे को सुरक्षा कारणों से दोपहर 12.30 बजे तक के लिए बंद कर दिया गया है.


द न्यू इंडियन एक्सप्रेस ने की खबर के अनुसार कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं.

अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की वेबसाइट ने एएनआई के हवाले से दुर्घटना की खबर दी है.

जेट एयरवेज की तरफ से जारी बयान में बताया गया कि सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. इन यात्रियों को विमान से निकालते समय मामूली चोटें आईं.

डीएनए में जेट एयरवेज की तरफ से छपे बयान में कहा गया है कि हादसा उस वक्त हुआ जब विमान रनवे पर उड़ान भरने की तैयारी कर रहा था. मई महीने में जेट एयरवेज की दिल्ली से इंदौर आने वाली विमान संख्या 9W 2793 भी रनवे से फिसल गई थी.