view all

शराब पीने और पब में जाने वाली लड़कियों को पीटना सही: VHP नेता

VHP नेता शरन पंपवेल ने कहा 'कर्नाटक में हिंदू जीतने चाहिए. इसलिए हम (विश्व हिंदू परिषद) और बजरंग दल बीजेपी के लिए प्रचार कर रहे हैं.'

FP Staff

कर्नाटक चुनाव पास हैं, बीजेपी और कांग्रेस दोनों इन चुनावों में प्रचार के लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं. ऐसे में एक दौर विवादित बयानों का भी है. जिसमें एक नया नाम बीजेपी के लिए प्रचार कर रहे विश्व हिंदू परिषद के नेता का भी जुड़ गया है. विश्व हिंदू परिषद के नेता शरन पंपवेल ने क्विंट को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि यदि शराब पीने वाली और पब में जाने वाली लड़कियों को मोरल पुलिस पीटती है तो इसमें कुछ गलत नहीं है.

उन्होंने कहा 'कर्नाटक में हिंदू जीतने चाहिए. इसलिए हम (विश्व हिंदू परिषद) और बजरंग दल बीजेपी के लिए प्रचार कर रहे हैं.' मोरल पुलिसिंग पर जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा 'जागरूक करने के लिए या समझाने के लिए कोई यह सब किया तो अच्छे के लिए किया है. उसमें कुछ गलत नहीं है.'


शरन ने आगे कहा 'मेरे सामने एक लड़की, 9वीं-10वीं में पढ़ने वाली पब में जाकर डांस करती है. उधर ड्रग्स लेती है, वहां सेक्स माफिया होता है. तो क्या हम उसे देखकर चुप बैठ जाएं. हमारा गांव सांस्कृतिक है. यदि कोई युवा उसको रोक रहा है तो क्या गलत है?'

शराब और युवा जोड़ों के साथ मंगलौर में हुई मारपीट पर बोलते हुए उन्होंने कहा 'टीवी में विज्ञापन आता है शराब पीने से सेहत का नुकसान होता है. क्यों आता है वो जागरूक कर रहा है. हम भी एक कोशिश कर रहे हैं. मोरल पुलिसिंग का मतलब बजरंग दल नहीं है. कोई जागरूक करने के लिए मार रहा है तो अच्छाई के लिए कर रहा है उसमें कुछ गलत नहीं है.'