view all

धर्म के नाम पर 2047 में एक बार फिर होगा देश का विभाजन: गिरिराज सिंह

उन्होंने ये भी कहा कि अभी तो 35A की बहस पर हंगामा हो रहा है. आने वाले वक्त में तो एक भारत का जिक्र करना असंभव होगा

FP Staff

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर अजीबो-गरीब बयान दिया है. गिरिराज सिंह ने कहा है कि 2047 में देश में एक बार फिर विभाजन होगा. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि 1947 में धर्म के आधार पर देश का विभाजन हुआ. वैसी ही स्थिति 2047 तक फिर होगी. इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा कि अभी तो 35A की बहस पर हंगामा हो रहा है. आने वाले वक्त में तो एक भारत का जिक्र करना असंभव होगा.

उन्होंने ये भी कहा कि 72 साल में जनसंख्या 33 करोड़ से बढ़कर 135.7 करोड़ हो गई है. विभाजनकारी ताकतों का जनसंख्या विस्फोट भयावह है.

इससे पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बुधवार को किसी का नाम लिए बगैर कहा कि लोगों को देश की तरक्की में बाधा नहीं खड़ी करनी चाहिए. इसी के साथ सकारात्मक रुख के साथ केवल विकास के बारे में सोचना चाहिए. सिंह ने कहा, ‘लोगों को तरक्की में बाधा नहीं बनना चाहिए. मुद्दों के लिए कोई दोहरा रवैया नहीं अपनाना चाहिए. यह न हो कि जब केरल का मुद्दा आया तो कुछ और नजरिया हो और जब हिंदू धर्म गुरुओं की बात आए तो नजरिया कुछ और हो.’