view all

स्वच्छ सर्वेक्षण 2018: टॉप पर है गाजियाबाद, तेजी से बदल रहा है शहर

उत्तर प्रदेश के शहर गाजियाबाद को स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 की लिस्ट में सबसे तेजी से स्वच्छता अभियान को अपना रहे शहर का दर्जा दिया गया है

FP Staff

उत्तर प्रदेश के शहर गाजियाबाद को स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 की लिस्ट में सबसे तेजी से स्वच्छता अभियान को अपना रहे शहर का दर्जा दिया गया है. ये उपलब्धि कुछ सरकारी एजेंसियों की मदद से गाजियाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की कोशिशों के चलते मिला है. बुधवार को यूनियन हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर मिनिस्ट्री ने गाजियाबाद को ये दर्जा दिया.

2017 में केंद्र सरकार ने देश के 4,203 शहरों में स्वच्छता का आकलन करवाया था. गाजियाबाद को उस वक्त 351 शहरों की लिस्ट में 36वां स्थान मिला था. 2017 में गाजियाबाद को 73 शहरों की लिस्ट में 67वां स्थान मिला था. लेकिन बस एक साल में ये शहर पहले नंबर पर पहुंच गया है.


टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, कॉर्पोरेशन ने बताया कि ये उपलब्धि पिछले जून में उठाए गए कदमों की वजह से हासिल हुआ है. जून 2017 में हर दरवाजे से कूड़ा इकट्ठा करने के लिए जीपीएस ट्रैकर युक्त 335 गाड़ियां लगाई गईं. 417 टॉयलेट सीट वाले 100 सार्वजनिक शौचालय बनवाए गए. साथ ही पहले से मौजूद शौचालयों की मरम्मत करवाई गई.

2017 में ही निगम ने प्रदूषण कम करने के लिए 24 इलाकों में रात में सफाई भी शुरू करवाया था. कूड़ा फेंके जा रहे 300 अचिन्हित जगहों को साफ करवाया गया और उनका सौंदर्यकरण प्रस्तावित किया गया. साथ ही निगम ने गंदगी करने वालों पर जुर्माना भी लगाया. तबसे निगम ने जुर्माने के रूप में 50 लाख की रकम भी इकट्ठा कर ली है.