view all

मुंबई में इमारत हादसे में 17 की मौत, शिवसेना नेता गिरफ्तार

हादसे के मुख्य आरोपी सुनील शिताप को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है

FP Staff

मुंबई के घाटकोपर में मंगलवार को चार मंजिला रिहायशी बिल्डिंग गिर गई थी. इसमें मरनेवालों की संख्या 17 हो गई है और 9 लोग घायल हो गए. बिल्डिंग के गिरने के मामले में शिवसेना नेता सुनील शिताप को गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि इस बिल्डिंग में एक नर्सिंग होम था, जिसमें मरम्मत का काम चल रहा था. पिलर कमजोर होने की वजह से वह बिल्डिंग गिर गई.

बता दें कि मंगलवार की शाम को बिल्डिंग में रहने वाले लोगों ने आरोप लगाया था कि ग्राउंड फ्लोर में रेनोवेशन के कारण यह घटना हुई. इस फ्लोर को शिव सेना नेता सुनिल शितप ने खरीदा था और वही वहां काम करा रहे थे.

जॉइंट कमिश्नर पुलिस लॉ एंड ऑर्डर ने कहा, रिपोर्ट दर्ज कराई गई है कि आरोपी वहां अवैध तरीके से निर्माण करा रहा था. इस मामले की जांच की जा रही है.

घटना के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मौके पर पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि पुलिस और बीएमसी मामले की जांच कर रही है. ये सभी 15 दिनों में रिपोर्ट पेश करेंगे. सरकार आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाएगी.