view all

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में विदेशी नागरिक के साथ मारपीट

इससे कुछ ही दिन पहले फतेहपुर सीकरी में स्विस जोड़े से मारपीट की घटना ने तूल पकड़ा था

FP Staff

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज रेल्वे स्टेशन पर एक जर्मन नागरिक के साथ मारपीट की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि रेलवे के ही कर्मचारी ने बर्लिन के रहने वाले होल्गर एरिक मिश के साथ मारपीट की. एरिक वहां के अगोरी इलाके में किसी रिसर्च के चलते आए थे और वापसी की ट्रेन का रॉबर्ट्सगंज स्टेशन पर इंतज़ार कर रहे थे.

एरिक के मुताबिक अमन कुमार नाम के रेलवे कर्मचारी ने पहले उन्हें परेशान करना शुरू किया, मना करने पर गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा. स्थानीय लोगों ने बीच बचाव किया और पुलिस को सूचना दी. आरोपी का कहना है कि उसने एरिक को सिर्फ वेलकम टू इंडिया कहा था, एरिक ने पलट कर उसे घूंसा मार दिया जिससे मारपीट शुरू हो गई. वैसे ये उत्तर प्रदेश में विदेशियों के साथ हुई मारपीट की दूसरी घटना है. 25 अक्टूबर को फतेहपुर सीकरी घूमने आए स्विस जोड़े के साथ मारपीट की घटना भी हो चुकी है.

इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है. पुलिस का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद अमन कुमार के खिलाफ धारा बढ़ाई जा सकती है. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी इस मामले में ट्वीट किया है.