view all

शहीद औरंगजेब के परिजनों से सेना प्रमुख ने की मुलाकात

औरंगजेब के परिजनों से मिलने के बाद सेना प्रमुख ने जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाकों का दौरा किया

FP Staff

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए जवान औरंगजेब के परिवार से मुलाकात की है. यह मुलाकात पुंछ में हुई है. औरंगजेब के परिजनों से मिलने के बाद सेना प्रमुख ने जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाकों का दौरा किया और सेना के जवानों से बातचीत की.

बता दें कि आतंकियों ने सेना के जवान औरंगजेब का पुलवामा में अपहरण कर लिया था. आतंकियों ने घाटी में चल रहे सैन्य ऑपरेशंस की जानकारी निकालने के बाद औरंगजेब को गोली मार दी थी. इस घटना के बाद औरंगजेब के परिवार ने पीएम मोदी और भारतीय सेना से घाटी में आतंकवाद का सफाया करने की अपील की थी.

औरंगजेब के पिता मोहम्मद हनीफ ने कहा था, 'पीएम मोदी और सेना को उनके बेटे की मौत का बदला लेना होगा, मैं पीएम मोदी को 72 घंटे का समय देता हूं, मुझे मेरे बेटे की मौत का बदला चाहिए, अगर ऐसा नहीं होता तो वह खुद बदला लेने के लिए तैयार हैं. कश्मीर हमारा है और हम कश्मीर को जलने नहीं देंगे.'

बता दें कि मोहम्मद हनीफ जम्मू-कश्मीर लाइट इन्फैंट्री में सिपाही थे और अब औरंगजेब का 15 साल का छोटा भाई आसिम भी भारतीय सेना में शामिल होना चाहता है. आसिम ने कहा, 'मैं भी अपने पिता और भाई की तरह सेना में जाऊंगा.'