view all

बुद्ध ने जापान, तिब्बत और म्यांमार की पैदल यात्रा की थी: बिप्लव देब

उनके बयानों को लेकर उन्हें पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से दिल्ली में दो मई को मिलने का नोटिस भी दिया गया है

FP Staff

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री हर दिन ऐसे-ऐसे बयान दे रहे हैं जिसकी वजह से वो लगातार चर्चा में बने हुए हैं. सोमवार को उन्होंने फिर से ऐसा बयान दिया जिसको लेकर सोशल मीडिया पर उनका मजाक बन रहा है. बुद्ध पूर्णिमा पर संदेश देते हुए बिप्लव देब ने कहा कि गौतम बुद्ध ने भारत के बाहर जापान, म्यांमार और तिब्बत जैसे देशों की पैदल यात्रा की थी और शांति और सद्भाव का संदेश दिया था.

बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर अगरतला में आयोजित एक प्रोग्राम में बोलते हुए देब ने कहा कि, 'गौतम बुद्ध ने शांति, सद्भाव और समृद्धि के संदेश को फैलाने के लिए पूरे भारत की यात्रा की थी और म्यांमार, जापान और तिब्बत भी गए थे.'


बिप्लब देब ने लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील भी की. महान शासक अशोक का जिक्र करते हुए देब ने कहा कि भारत एक स्थान है जहां राजा भी संत बन जाता है और पूरी दुनिया में शांति का संदेश फैलाता है. उन्होंने कहा कि, ' यह भारत की महान परंपरा और संस्कृति को दिखाता है. मैं इस संस्कृति का सम्मान करता हूं. मैं प्रार्थना करता हूं कि सभी शांति, सद्भाव से रहें और गौतम बुद्ध की शिक्षाओं से प्रेरणा लें.'

पिछले महीने ही वर्षों से सत्ता पर काबिज वाममोर्चे की सरकार को उखाड़कर त्रिपुरा का मुख्यमंत्री पद संभालने वाले देब ने पिछले दिनों कई ऐसे बयान दिए हैं, जिनकी व्यापाक आलोचना हुई है. चाहे वो महाभारत काल में इंटरनेट होने का दावा करना हो, या फिर पूर्व मिस वर्ल्ड डायना डेडन पर उनका बयान. खबरों के अनुसार उनके बयानों को लेकर उन्हें पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से दिल्ली में दो मई को मिलने का नोटिस भी दिया गया है. हालांकि बिप्लव ने ऐसे किसी नोटिस की खबर को गलत बताया है.

(पीटीआई से इनपुट)